Advertisement Carousel

HMS से बजरंगी शाही को हटा राजेश द्विवेदी को कार्यवाहक महामंत्री बनाया गया

कोरिया / कोयला मजदूर सभा एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री पद से बजरंगी शाही को मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब राजेश द्विवेदी को कार्यवाहक महामंत्री बनाया गया है।

इस सम्बंध में कोयला मजदूर सभा एचएमएस के नाथू लाल पांडेय जनरल सेकेट्री का एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बजरंगी शाही निरंतर बीमारी के कारण महामंत्री के कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थता व्यक्त की है और आग्रह किया है कि एक व्यक्ति को महामंत्री के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नामित किया जाये। इस संबंध में क्षेत्रीय समिति, चिरमिरी क्षेत्र की एक बैठक दिनांक 17-03-2020 को हुई, जिसमें राजेश द्विवेदी को कार्यवाहक महामंत्री बनाये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अत: अगले आदेश तक राजेश द्विवेदी को कार्यवाहक महामंत्री को नामित किया जाता है। जिसके बाद नए राजेश द्विवेदी को कार्यवाहक महामंत्री हेतु तत्काल प्रभाव से आपना कार्यभार सम्हाल लेंने की बात कही गई।

बात जरूर कुछ है ?

खैर बीमारी का हवाला जरूर दीया गया हो लेकिन क्षेत्र में बनी सक्रियता से ऐसा नही लगता कि वाकई ऐसी कोई बीमारी है जिसके कारण इस पद को संभाल पाना मुश्किल हो सके। बहरहाल हकीकत क्या है ये उनके संगठन का मामला है।

error: Content is protected !!