Advertisement Carousel

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस; 671 लोगों की मौत

नई दिल्ली / देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले तीन दिन से 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,38,716, हो गए हैं जबकि एक दिन में 671 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 26,273 हो गया है. भारत में फिलहाल 6,53,751 लोग इस महामारी रोग से ठीक हो हैं जबकि 3,58,692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.

गुजरात में कोविड-19 के 949 नए मामले – गुजरात में पिछले 24 घंटे मे6 कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,516 हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 23,300 हो गई है. अब तक 174 रोगियों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं. 

 

  

error: Content is protected !!