Advertisement Carousel

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर प्रणब दा की देन: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शोक व्यक्त किया

सरगुजा / आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन भारत की राजनीति के लिये अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि “वे बहुत पुराने एवं अनुभवी राजनेता के साथ-साथ कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले राजनेता थे। उन्होंने इंदिरा जी, राजीव जी, नरसिम्हाराव जी एवं मनमोहन सिंह जी के मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली। जब भी भारत की राजनीति में कहीं भी समस्या उत्पन्न होने से समाधान के रूप में उन्हें भेजा जाता था, इसलिये लोग उन्हें मिस्टर समाधान के रूप में भी जानते थे।“
मंत्री भगत ने आगे कहा कि “अम्बिकापुर का सैनिक स्कूल उन्हीं की देन है। मैं स्व. अजीत जोगी जी(पूर्व मुख्यमंत्री) को लेकर दो बार उनसे सैनिक स्कूल स्थापना के संदर्भ मे मिला। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने कमिटमेंट किया कि जब भी हम सैनिक स्कूल की स्वीकृति करेंगे उसमें अम्बिकापुर का ज़रूर ख्याल रखेंगे। तब हमारे साथ पी.एस. कुमार, डॉ. लालचंद, बी एस लाल भी थे। प्रणब दा ने अपना वादा पूरा किया।”

उन दिनों को याद करते हुए मंत्री अमरजीत भगत भावुक हो गये, “आज उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर मैं बहुत दुखी एवं स्तब्ध हूँ। सैनिक स्कूल के रूप में उनकी यादगार हमारे छत्तीसगढ़ में है, जिसे देखकर प्रदेशवासी सदैव उन्हें याद करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबंल प्रदान करें।“

error: Content is protected !!