कोरिया / श्रमिक कालोनियों में सप्ताहभर से पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी पर विधायक डॉ विनय जायसवाल ने एसईसीएल चिरमिरी के जीएम घनश्याम सिंह का नल का कनेक्शन काट दिया।
आपको बता दे कि सप्ताभर से एसईसीएल की श्रमिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज विधायक ने यह कदम उठाया। इस दौरान पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही, लेकिन वे कुछ न कर पाए। इधर एसईसीएल प्रबंधन के आग्रह पर विधायक ने जीएम कार्यालय में 6 पार्षदों व मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी के साथ बैठक की। इसमें जीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही टैंकरों के माध्यम श्रमिक कॉलोनियों में पानी बांटेंगे। इसके बाद मामला शांत हुआ।
आपको बता दे कि चिरमिरी एसईसीएल के कुरासिया खदान में लगातार बारिश होने से खदान में पानी निकालने प्रबंधन लगा हुआ है जिस कारण श्रमिक कालोनियों में पानी सप्लाई बंद है। जिससे लोगो को लगातार पानी की संकट से गुजरना पड़ रहा हैं। इसकी शिकायत लगातार स्थानीय विधायक से की जा रही थी पर व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रहा था। जिस पर आज विधायक ने दलबल के साथ चिरमिरी एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के निवास का ही पाइप कनेक्शन काट दिया।
एसईसीएल चिरमिरी कोयला प्रबन्धन पर इतिहास का सबसे आक्रमक रुख स्थानीय विधायक द्वारा किये जाने पर अधिकारियों द्वारा जीएम कार्यालय में बैठकर चर्चा करने का आग्रह किया गया। जिस पर विधायक और गोदरीपारा क्षेत्र के 6 पार्षदों संग मुख्य महाप्रबन्धक चिरमिरी साथ बैठक की, जिस पर जीएम ने आश्वस्त किया कि हम शीघ्र ही श्रमिक कालोनियों में टेंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करेंगे।
