कोरिया / शिक्षा के प्रति सवेंदनशील सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में 20 लाख राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई हैं।
राज्य शासन (स्कूल शिक्षा विभाग) द्वारा शा.प्रा शाला एवं मा स्कूलों में अहाता, मरम्मत व जीर्णोध्दार निर्माण कार्य के तहत भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 8 स्कूलों के लिए राशि स्वीकृत हुुई हैं।
बता दे कि विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से कल ही 34 ग्राम पंचायतों में स्कूलों के मरम्मत हेतु 28 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी।
जो इस प्रकार हैं –
1-प्रा.शाला ठकुरहथी (सोनहत) अहाता निर्माण-5 लाख
2-प्रा./मा.शाला (साल्ही) अहाता निर्माण-5 लाख
3-मा.शाला (पसौरी) अहाता निर्माण-5 लाख
4-प्रा.शाला हर्रीटोला (घुटरा) मरम्मत कार्य-1 लाख
5-प्रा.शाला (बिहारपुर) मरम्मत कार्य -1 लाख
6-प्रा.शाला (ढुलकु) मरम्मत कार्य-1लाख
7-प्रा./मा.शाला (साल्ही) शौचालय मरम्मत-1 लाख
8-प्रा.शाला (बरहोरी) मरम्मत कार्य-1लाख
