Advertisement Carousel

VIDEO – रमदईया धाम में जवारा विसर्जन की धूम, देवी मां को खुश करने सैकड़ों भक्तों ने मुंह में छिदवाया बाना

00 भक्त मुंह में बाना छिदवाकर झूमते व झुपते दिखे
00 भजन व भोग-भंडारे से भक्तिमय रहा माहौल

कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शारदीय नवरात्र के 10वे दिन जवारा विसर्जन की धूम देखने को मिली। जवारा विसर्जन के दौरान पुरुषों और महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर देवी मां को खुश करने के लिए महिलाओ और पुरुषों ने अपने शरीर पर बाना बुना था। 

बता दे की नवरात्र के बाद आज दशहरा के दिनभर शहर माता की भक्ति से ओतप्रोत दिखा। शहर के रमदईया धाम में महिलाएं एवं बच्चियां ने अपने सिर पर जवारा रख टोलियों में जवारा विसर्जन के लिए निकली। नौ दिनों तक भक्ति से ओतप्रोत रहने तथा अपनी मानता के अनुसार जवारा बोए। 

नौ दिन तक मां की आराधना में लीन भक्तों ने मां का पूजन अर्चन कर आर्षीवाद लेकर व्रत का समापन किया। सभी देवी मंदिरों सहित घरों में कन्या भोज का आयोजन किया गया।

आपको बता दे कि प्रतिवर्ष शहर के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से जवारे विसर्जन के लिए शोभायात्रा कि शक्ल में टोली निकाली जाती रही, पर कोरोना काल के वजह से इस वर्ष धाम परिसर के बाहर में जवारा को विसर्जित किया गया। इस दौरान जवारा को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर छोटे से शोभा यात्रा के रूप में निकाला गया। सैकड़ों भक्त मुंह में बाना छिदवाकर आगे – आगे झूमते व झुपते चल रहे थे। साथ में सिर पर जवारे रखे महिलाएं माता की भक्ति गाती हुई चल रही थीं।

error: Content is protected !!