कोरिया / राज्य की भूपेश सरकार जहां किसानों के समस्याओं को लेकर चिंतित है वही दूसरी ओर कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों के पके फसल बर्बाद हो रहे ऐसे में इरिगेशन के अधिकारी समस्या को दूर करने के बजाये किसानों पर ही गलती का ठीकरा फोड़ जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है।
जिले का बहुचर्चित विभाग जिसके अधिकारी अपने बड़बोले बयान बाजी के चक्कर मे हमेशा सुर्खियों में रहते है अभी हाल ही में विभागीय लापरवाही के कारण खाड़ा बांध फुट गया था जिस पर तत्कालीन ईई सहित एसडीओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।अब एक बार फिर से नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता के द्वारा किसानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगतपुर स्थित जलाशय का गेट खराब होने से लगातार बह रहे पानी किसानों के खेत मे भर रहा है जिससे किसानों के धान के पके फसलों को नुकसान हो रहा है।खेतो में पानी भरने के कारण या तो किसान फसल नही काट पा रहे या कटे फसल को उठाने में भी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है। जलाशय से पानी बन्द कराने वहाँ के स्थानीय किसानों द्वारा कई बार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नही चला।
जलाशय का पानी खेतों में भरने से जहां किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है वही आने वाला खरीफ फसल लगाने में भी तकलीफ हो रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 12 सौ एकड़ भूमि में खड़ी फसल है कुछ लोग काट के रख दिए हैं लेकिन पानी भर जाने के कारण फसल उठा नहीं पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर के एसडीओ एके पाण्डेय को फोन के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक जलाशय से पानी बंद नहीं हो पाया है और लगातार खेत में पानी भर रहा है जिससे किसानों मैं काफी रोष है ।
जगतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच हेमपुष्पा का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों को बोलने के बाद भी पानी बंद नहीं कर रहे हैं जिससे हमारे किसानों का खड़ी फसल बर्बाद हो रहा है और कुछ लोगों का फसल कट खेत मे ही बिखरा है वह भी बर्बाद हो रहा है आने वाला खरीफ फसल की बुवाई भी ऐसे में नहीं हो पाएगा जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान दें ताकि किसानों को उनकी कमाई हुई फसल का समुचित लाभ मिल सके।
जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता सुरेंद्र दुबे ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा नहर पर ही कब्जा कर लिया गया है जिस कारण नहर का पानी खेतो में भर रहा है, किसानों को खेत मे पानी जाने से खुद रोकना चाहिए,वही जलाशय से लगातार पानी बहने को रोकने के मामले पर चुप्पी साध लिए।
किसानों के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार गंभीर है उनके फसल बर्बाद किसी भी अधिकारी कर्मचारी की वजह से होता है तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। गुलाब कमरो विधायक भरतपुर सोनहत व उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण





