कोरिया / लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम कोरिया जिले के तमाम घाटों, तालाबों, जलाशयों और घर पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. कोरोना काल में छठ पर्व को लेकर छठ घाट पर व्रतियों की संख्या हालांकि अन्य सालों से कम दिखी.
छठ पर्व को लेकर आम से लेकर खास तक भक्ति में डूबे हैं. छठ को लेकर पूरा कोरिया भक्तिमय हो गया है. घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा था.
घाट व सड़कें पूरी तरह सजी रही. छठ पर्व को लेकर घाटों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटो में विद्दुत व्यवस्था और मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की सफाई की गई.
देवरहा सेवा समिति द्वारा लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के दौरान बाजार पारा छठ घाट पर आने जाने वाले सभी लोगों को मास्क वितरण भी किया गया.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हुई थी.



