Advertisement Carousel

राजधानी में फिर हुई हत्या, 17 साल के नाबालिग की चाकू मारकर की हत्या


रायपुर / रााजधानी में एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है। युवक का नाम राहुल तांड़ी था जो नेहरू नगर टीकरापारा का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की रात 12 से एक बजे के बीच की है। रात में राहुल तांडी अपने घर में सो रहा था, तभी चार आरोपी आये और उसे उठाकर अपने साथ ले गये थे। इस दौरान चारों आरोपियों ने नाबालिग पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बोरियाखुर्द आरडीए कालोनी में फेक कर चले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत टीकरापारा थाने में दर्ज करायी है। शिकायत के बाद दो आरोपियों के पकड़े जाने की बात सामने आ रही है।

वहीं घटना को लेकर कहा जा रहा हैं कि मृतक का पहले से आरोपियों के साथ कोई विवाद था और इसी के चलते चारों ने घटना को अंजाम दिया होगा।

error: Content is protected !!