Sunday, February 9, 2025
Uncategorized "जवाब दो मुख्यमंत्री" रैली निकाल जनता कांग्रेस ने किया...

“जवाब दो मुख्यमंत्री” रैली निकाल जनता कांग्रेस ने किया सीएम केम्प हॉउस का घेराव 113 गिरफ्तार रिहा

-

** जिले के विकास से ज़ुड़े 11 सवालों के जवाब दे मुख्यमंत्री -ऋचा जोगी

राज़नांदगाँव / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ -जे की विधानसभा प्रभारी श्रीमती ऋचा जोगी के नेतृत्व में और पर्यवेक्षक भगत सोनी की विशेष उपस्थिति में पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने ईमाम चौक में धरना प्रदर्शन कर “जवाब दो मुख्यमंत्री” रैली निकाल सवालो के पर्चे बांटते हुवे मुख्यमंत्री केम्प कार्यलय कूच किया। जहाँ जाने से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक रोक कर 113 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऋचा जोगी ने कहा की हमे लोकतंत्र में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सवाल पूछने भी पुलीस ने जाने नही दिया। मुख्यमंत्री ने राजनांदगाँव का विकास नहीं, विनाश किया है और क्षेत्र के विनाश में उनका जो अहम योगदान है उसे जन जन को बताने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने राजनांदगांव से चुनावी समर में उतरने का निर्णय लिया है आज से करीब पांच महीने पहले 11 फरवरी को श्री अजीत जोगी ने राजनांदगांव आकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से 11 सवाल पूछे थे मगर अब तक एक का भी जवाब नहीं मिला।

श्रीमति जोगी ने कहा कि बात बात में पत्रकारवार्ता व ट्वीटर पर बोलने वाले सीएम डॉ रमन और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ताओ को क्या सांप सूंघ गया है जो खामोश हैं। उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगे बल्कि राज़नांदगाँव की राजनीति के इन सुलगते सवालों को निरंतर उठाते रहेंगे।

आज मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर विधानसभा प्रभारी श्रीमती ऋचा जोगी ने उन्ही सवालों को पुनः मुख्यमंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ के 53% बच्चे कुपोषित हैं और सबसे जयादा 33,481 कुपोषित बच्चे राजनांदगांव में हैं,
छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्याओं के कुल मामलों में 25%- राजनांदगांव और कवर्धा से हैं, क्या वजह है कि पूरे प्रदेश में बेरोजगारी में नंबर वन राजनांदगांव जिला है जहां 2 लाख 73 हज़ार बेरोजगारो का पंजीयन रोजगार कार्यालय में है।2003 के चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री रहते BNC मिल को फिर से चालू करने का रमन सिंह का वादा किया क्या हुआ क्या इन सभी सवालों का जवाब राजनादगांव की जनता को नहीं मिलना चाहिए श्री मारु ने यह भी याद दिलाया कि राज़नांदगाँव ब्लॉक में लगाए लैंको सोलर प्लांट में क्या जिले के 50 युवाओं को भी रोजगार मिल पाया? शिवनाथ नदी, मटिया-मोती नाला और मोगरा बराज जैसी परियोजना का पानी, आम नागरिकों के पेयजल और किसानों के सिंचाई से छीन के केमिकल फैक्टरियों को दिया जा रहा है लोग प्यासे हैं, खेत सूखे पड़े हैं, मुख्यमंत्री के राजनांदगांव विधायक और उनके पुत्र के सांसद होने के बाद भी 25 से ज़्यादा ट्रेन यहाँ के मार्डन स्टेशन में क्यों नही रूकती? रिंग रोड में जिनकी ज़मीन गई उनको आज तक एक रुपया मुआवज़ा क्यों नहीं दिया, अब तक करोड़ो ख़र्च करने के बाद भी राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर सेंटर क्यों बना हुवा है। मुख्यमंत्री और मंत्री दसों बार विदेश गए।मगर जिले में निवेश धेले भर का नहीं आया, देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों की सूची में राजनांदगांव का नाम होना क्या हमें शर्मिन्दा नहीं करता है क्या राजनांदगांव की जनता को इन सवालों के जवाब जानने का कोई हक नही है। अगर है तो मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से 11 सवाल पूछें हुवे आज 26 जुलाई को 5 माह से अधिक समय बीत गया है मगर मुख्यमंत्री कोई जवाब नही दे रहे । अब के चुनावों में जनता ही भली भांति इसका जवाब देगी।

आज की रैली में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव कुतुबुद्दीन सोलंकी, जिला शहर अध्यक्ष मेहुल मारू, जिला ग्रमीण अध्यक्ष जरनैल सिंह भाटिया, प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली, पार्षद अवदेश प्रजापति,रूपेश साहू, राकेश रावड़े,सम्भाग प्रवक्ता अशोक शर्मा, युवा शहर जिला अध्यक्ष द्वय कुबेर वैष्णव, नवीन अग्रवाल, किसान विभाग जिला अध्यक्ष उदय नेताम,लोकनाथ भारती महिला जिला अध्यक्ष मधु मिश्रा,किशोर बैद, पूर्व पार्षद संतोष पिल्ले, सुनीता सिन्हा,जनपद सदस्य महेंद्र साहू, राजेश चौहान,जिला अध्यक्ष एस सी सेल नंदलाल बंदे,उषा चतुर्वेदी, दीपक सोनी, युवराज ढिडी, दिनेश विश्कर्मा, युवा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश साहू,मिना राम वर्मा, तारा साहू, गयत्री सिंग, मोती ऊके, बृजभान मंडावी,
कीर्ति वैष्णव, ओमसिंह ठाकुर, तिलक साहू, दुर्गेश पटवा, तौसीफ गोरी, शमसुल आलम, योगेंद्र साहू, विक्की पटेल,बीरेंद्र यादव,राहुल गुप्ता, योगेन्द्र साहू, खिलेस बंजारे, दीपक राजपूत, संजीव सैम्युल, मयंक बाफना, जमुना साहू, सौरभ वैष्णव, आलोक साहू, देव सिन्हा, कुलेश्वर वार्ना, ईश्वरी वर्मा उपस्थित रहे।

Latest news

टाटीबंध चौक से 80 ग्राम चिट्टा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80...

भाजपा ने कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी की बुर्के वाली फोटो पर उठाए कई सवाल

रायपुर / 9 फरवरी 2025 / कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद...

लीजेंड 90 लीग: दिल्ली की शानदार जीत, दुबई ने भी दर्ज की पहली सफलता

रायपुर, 9 फरवरी 2025 – रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके रिश्तेदारों को EOW-ACB का नोटिस

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इस मामले...
- Advertisement -

नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों...

भाजपा ने जारी किया रायपुर नगर निगम का “अटल विश्वास पत्र”

नगर विकास संकल्प के तहत 20 प्रमुख घोषणाएँ रायपुर। आगामी...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!