00 नवीन तहसील भवन हेतु 71 लाख 12 हजार की मिली स्वीकृति
कोरिया। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केल्हारी क्षेत्र को विधायक गुलाब कमरो ने एक बार फिर 71 लाख की सौगात दिया है, केल्हारी में नवीन तहसील भवन हेतु अंधोंसरचना विकास एवं पर्यावरण उपकरण मद से 71 लाख की राशि की स्वीकृति विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से मिली है।
उल्लेखनीय है कि केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा देने ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मांग किया जा रहा था ,जिसे विधायक गुलाब कमरो ने अपने अथक प्रयास से सम्भव कर दिखाया, और पूर्ण तहसील के दर्जा दिए जाने के तुरंत बाद नवीन तहसील भवन हेतु 71 लाख रुपये की स्वीकृति भी कराई, नवीन तहसील भवन भव्य एवं सभी सुविधाओं से लेश होगा।
विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से केल्हारी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य संचालित है, अस्पताल ,तहसील से लेकर सड़क लाइट और अन्य मूल भूत सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है।
