00 जनविरोधी कानून ला रही भूपेश सरकार, इससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को ब्याज पटाने के लिए क़र्ज़ा लेना होगा : अमित जोगी
रायपुर / जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश मंत्रीमंडल की बैठक मे पास किए जा रहे कानून का कड़े शब्दों मे विरोध किया है और इसे जन विरोधी बताया है। अमित जोगी ने कहा की Fiscal Responsibility and Budget Management Act, 2003 (FRBMA) के अनुसार किसी भी राज्य का राजकोषीय घाटा GDP से 3% कम होना चाहिए लेकिन आज के @bhupeshbaghel मंत्रिपरिषद ने इस क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध (संशोधन) विधेयक 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया। जिसके चलते अब हमारी आनी वाली पीढ़ियों को ब्याज पटाने के लिए क़र्ज़ा लेना होगा। आगामी विधान सभा सत्र में @INCChhattisgarh इसे ध्वनिमत से पारित करने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन मैं @BJP4CGState, @jantacongressj और @BSP4India के सभी सदस्यों से हमारे छत्तीसगढ़ के भविष्य के ख़ातिर इसका पुरज़ोर विरोध करने की अपील करता हूँ; साथ ही महामहिम @GovernorCG से इसपर अपनी दस्तख़त न करने का अनुरोध करता हूँ क्योंकि ये संसद के द्वारा पारित क़ानून के न केवल बिल्कुल विपरीत है बल्कि जनविरोधी भी है।
