Advertisement Carousel

169 फ्रंटलाइन वर्करो को लगा कोविड-19 का टीका, प्रतिरक्षित लोगों को दूसरी डोज 28वें दिन

कोरिया / जिले में फ्रंटलाइन वर्करो को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रतिरक्षित लोगों को कोविड प्रतिरक्षित लोगों को दूसरी डोज 28 वें दिन लगेगी इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।


जिले में पटना सेक्टर में आरएचओ दिनेश कुमार साहू ,चिरमिरी में डां जयंत यादव और मनेन्द्रगढ में बीइई सोमेंन्द्र मंडल सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल रहे। हर सेंटर पर एक दिन में औसतन 100 लोगों का वैक्सीन लगाई जाएगी। चिरमिरी में पहला टीका लगवाने वाले डां जयंत यादव ने बताया” टीके को लेकर उन्हें पहले से जिज्ञासा रही टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है ,किसी तरह की भी अफवाह से दूर रहकर सभी को टीका लगवाना चाहिए।“


कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर ने बताया कि कोरोना वायरस की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विश्व में तबाही मचाने वाले कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 03 सेशन साइटो में भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया।
पटना सेशन साइट में मौजूद रही संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही है. इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। इस अभियान को जनजागरूकता से सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है।‘’


चिरमिरी सेशन साइट में मौजूद रहे विधायक डां विनय जायसवाल ने कहा: हमारी लिए कोरोना को मात देना बडी चुनौती रही । आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे।‘’ मनेन्द्रगढ सेशन साइट पर मौजूद रहे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक श्री गुलाब कमरो ने कहा:हमे अब सर्तक रहकर इस महाभियान को सफल बनाना है और टीकाकरण को लेकर अफवाहों से दूर रहना है| शासन के निर्देषानुसार फ्रंटलाइन वर्करो को पहले टीका लगाया जा रहा है फिर बारी बारी से सभी को टीका लगेगा उन्होने जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा मास्क और दो गज दूरी का पालन अवष्य करे।‘’


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। इसके पहले जिले में दो बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। अत्याधुनिक तकनीक से हम कोल्ड चेन बनाए हुये हैं।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ .एस.एस. सिंह ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी । कोविड वैक्सीनेशन सप्ताह में 4 दिन ही होगा. जनवरी में इसके लिए 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, और 30 जनवरी को सत्र होंगे।

डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा ने बताया “शनिवार को शुरू हुये कोविड 19 टीकाकरण अभियान में उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है- पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित है। कोविड 19 टीकाकरण अभियान के दिन जिले के तीनो सेशन साइटो में शाम 5 बजे तक लगभग 169 लोगो को टीका लगाया जा चुका है।“


जिन्हें टीके लगने हैं, उनके लिए अहम हैं यह 5 बातें
० मोबाइल पर आए एसएमएस को ध्यान से पढ़ें। इसमें लिखे निर्देशों के मुताबिक आपको इस एसएमएस को टीकाकरण केंद्र में दिखाना होगा, इसलिए डिलीट न करें।
० एसएमएस में टीकाकरण का समय दिया होगा। निर्धारित समय पर ही पहुंचे।
० अपने साथ पहचान पत्र रखें। जिसमें आपका नामए पता दर्ज उल्लेखित हो।
० टीकाकरण केंद्र में अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति, दोस्त या परिजनों को न लाएं। अगर लाएं तो परिसर के बाहर ही रहने को कहें ताकि भीड़ न लगे। व्यवस्था में व्यवधान न हो।
० टीकाकरण में एक घंटे का वक्त लगेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक-मानसिक परेशानी होती है तत्काल केंद्र प्रभारी को सूचित करें।

error: Content is protected !!