Advertisement Carousel

महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया विशाल एलईडी पर उनके जीवनी के वित्तचित्र का प्रदर्शन

  • 73 वर्ष पूर्व हुआ था पहला आतंकवादी हमला. गोटसे को मानने वाले लोग किसान आंदोलन को उग्र वादियों का दे रहे नाम. डॉ.विनय जायसवाल.
  • कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, विधायक डॉ. विनय, महापौर श्रीमती कंचन, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद.

कोरिया/चिरमिरी । जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के तत्वाधान से जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी बापू के 73 वी पुण्यतिथि पर आयोजित डोमनहिल के जय स्तंभ चौक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बापू की आदमकद मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इस श्रद्धांजलि सभा में विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से गाँधी जी के जीवन, उनके विचारों और उनके भाषणों को वित्तचित्र के रूप में आम जनों को दिखाया गया जिसमे बापू की दांडी मार्च, असहयोग आंदोलन, अहिंसा, छुआछूत, अपरिग्रहता, स्वच्छता जैसे विचारों व उनके द्वारा देश के स्वतंत्रता हेतु चलाये गए आंदोलनो, उनके वीडियो एवं भाषणों के संग्रहों से जनता को परिचित कराया गया।


उक्त कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर, चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रो.भागवत प्रसाद दुबे, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ श्रमिक नेता नासिर खान, ब्लाक कांग्रेस चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, चिरमिरी नगर कॉंग्रेस के अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, संतोष विश्वकर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर राव, शंकर मिश्रा, वरुण शर्मा, राजेश्वर श्रीवास्तव ,सहित नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, इंटक, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य,नपानि चिरमिरी के पार्षदगणों और एल्डरमैन की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, शोएब अख्तर, वाचस्पति दुबे(अधिवक्ता), मोहन विवेकर, विजय नेवार, शिवराम बेहरा, शम्भू ओझा, राणा दास, नितिन सिंह नान, ऋषिकेश गुप्ता, मो.आजम, मो.इम्तियाज, फ़ारुख, मजूमदार दादा ,ईशानंद ठाकुर, संजय सिंह, शमशाद अहमद, मकसूद अहमद, रतन सोनी ,शोएब अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!