Advertisement Carousel

CHAMBER ELECTION: तैयारी जोरों पर, बिलासपुर में जय व्यापार पैनल ने की प्रत्याशियों की घोषणा

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव की तैयारियां ज़ोरो पर हैं, इसी बीच जय व्यापार पैनल ने आज बिलासपुर जिले में प्रत्याशियों की घोषणा की है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु नवदीप अरोरा सहित प्रदेश मंत्री पद हेतु अनिल वाधवानी के नाम तय किये गए है। पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड ने बताया कि बिलासपुर चुनाव हेतु चुनाव संचालकों में देवीदास वाधवानी,राजू सलूजा,किशोर पंजवानी के नाम भी सर्व समिति से घोषित किये गए। उक्त बैठक में जय व्यपार पैनल के अध्यक्ष प्रत्यक्षी अमर पारवानी के साथ ही राकेश ओचवानी (बिलासपुर प्रभारी) व सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में अशोक अजमानी,पवन वाधवानी, परमजीत उबेजा,राजू सलूजा, किशोर पंजवान,नवदीप अरोरा, रजक वनक,अविनाश आहूजा, अरविंद टुटेजा,अनिल वाधवानी, देवीदास वाधवानी,राहुल सोन्थलिया सहित नगर के गणमान्य व्यापारी व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

error: Content is protected !!