Friday, April 26, 2024
Uncategorized अंतराष्ट्रीय चिंतन दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का...

अंतराष्ट्रीय चिंतन दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

-

कोरिया / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट के निर्देशन व शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल एव लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस को अंतराष्ट्रीय चिंतन दिवस के रूप में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर मनाया गया ।

इस कार्यक्रम का आयोजन कोरिया जिला के दूरस्थ व वनांचल क्षेत्र भरतपुर -जनकपुर के रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कदमबड़ेरी के वियानी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि व ब्लाक अध्यक्ष जनकपुर भरतपुर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती लल्ली बाई सरपंच कदमबड़ेरी ,अवधेश सिंह जिला महामंत्री (कांग्रेस), विनीत सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष (कांग्रेस ),हीरालाल यादव मंडल अध्यक्ष (भाजपा), मान सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक, सत्तर सिंह प्रभारी प्राचार्य रामगढ़ एवं आयोजन स्कूल के प्राचार्य एस0पीटर सर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात उद्बोधन कड़ी में मुख्य अतिथि रवि प्रताप सिंह ने स्काउटिंग के लिए जो भी मदद इस दूरस्थ क्षेत्र में मुझसे बन पड़ेगा मैं हमेशा स्काउट परिवार को मदद करूंगा यहआश्वासन दिया साथ ही उन्होंने स्काउटिंग की महत्ता बताते हुए कहा कि एक छात्र शिक्षित होता है पर एक स्काउट का बच्चा स्काउटिंग से जुड़कर सेवा की भावना सीखता है,देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनता है ।साथ ही स्काउटिंग और गाइडिंग एक नोबेल काम है यह उदगार उन्होंने दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश सिंह,विनीत सिंह ,सरपंच कदमबडेरी श्रीमती लल्ली सिंह ने भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही स्काउटिंग को छात्र जीवन में जरूर अपनाये स्कूली बच्चों से यह आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत मे फलदार पौधे एवम चंदन के पौधे का वृक्षारोपण भी किया गया और पौधों को संरक्षित करने का संकल्प किये। उद्बोधन की कड़ी में डी0टी0सी0(स्काउट) कोरिया शांतनु कुर्रे एवं डी0टी0सी0 (गाइड )कोरिया श्रीमती जेरमिना एक्का ने कार्यक्रम के उद्देश्य व सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए स्काउटिंग के महत्व पर अपनी बात रखी ।डी0ओ0सी0 कोरिया नागेश्वर साहू ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जानकारी दी कि जनकपुर भरतपुर से 20 स्काउट और गाइड और 2 स्काउटर पंचमढ़ी मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मुख्यालय ट्रैकिंग हेतु चयनित होकर जा रहे हैं।पहली बार इतनी संख्या में इस दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे हिस्सा ले रहे यह खुशी की बात है साथ ही एक स्काउट दिव्यांश प्रताप सिंह और एक गाइड श्रद्धा कुशवाहा का चयन राज्यपाल पुरस्कार के परीक्षा हेतु हुआ है यह जानकारी मंच पर साझा की।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ब्लॉक सचिव जनकपुर भरतपुर उपेंद्र सिंह ने किया एवं मंच संचालन का कार्य जितेन्द्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में स्काउटर दानबहादुर सिंह, वंशगोपाल ,के प्रफुल्ल रेड्डी, श्याम आँण्डिल, जीवन टोप्पो ,रंजीत सिंह,रामसुमिरन कुशवाहा, जितेंद्र सिंह,लव साहू,राम स्वारथ अहिरवार,कमलेश बसंत,व गाइडर में शशि तिग्गा,सुचिता तिग्गा,रश्मि रानी गुप्ता,अंजू महंत,सरिता चौहान,सोनम कश्यप,मुक्ति टोप्पो एवं स्काउट गाइड के बच्चे ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Latest news

पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुमति देकर मोदी जी ने एक और गारंटी पूरी की: सीएम साय

रायपुर। मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार...

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम...

मुझे बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, मेरे खिलाफ लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे:भूपेश बघेल

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।...

रायपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने राकेश सिंह…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह को बनाया गया हैं।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!