कोरिया / भाजपा के मंडल अध्यक्ष भानु पाल के नेतृत्व में भाजपा के कई पदाधिकारी कलेक्टर से मिले और मतदाता की निर्वाचक नामावली सूची पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
मंगलवार को बैकुंठपुर के मंडल अध्यक्ष भानु पाल, शैलेश शिवहरे, सुभाष साहू, पंकज गुप्ता, अन्नू दुबे, अभिनंदन सिंह चंदेल, सहित कई भाजपाई कलेक्टर से मिले, उन्होंने कलेक्टर को 2021 के नगर पालिका चुनाव के लिए जारी की गई निर्वाचक नामावली सूची के त्रुटि पूर्ण होने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए सुधार करने की मांग की। मंडल अध्यक्ष श्री पाल ने बताया कि जारी सूची में उन मतदाताओं के नाम उस वार्ड में सम्मलित नही किये गए है, जिस मतदान केंद्र में मतदाता निवास करता है, बल्कि उनके नाम को अन्यत्र वार्ड में जोड़ दिया गया है।
उन्हीने उदाहरण देते हुए बताया कि स्वरूप जैसे मतदाता निर्वाचन की मूल सूची में 107 नम्बर मतदाता केंद्र में निवास करते है, जो कि मूलरूप से 07 नम्बर वार्ड में आता है, और मतदाता 07 नम्बर वार्ड में भौतिक रूप से निवासरत भी है परंतु उसका नाम 12 नम्बर वार्ड में जोड़ दिया गया है। इसके लिए प्रमाण आवेदन के साथ संलग्न है।
दूसरा कई मतदाता जो कि पूर्व में मतदान कर चुके है, और पूर्व के विधान सभा मे भी मतदान कर चुके है, न ही उनका स्थान परिवर्तन हुआ है, तो भी पर उनका नाम निर्वाचक नामावली सूची में सम्मलित नही किया गया है। वही कई मतदाताओं के नाम एक से अधिक दो वार्डो में जुड़े पाए गए है। जिससे फर्जी मतदान की आशंका पूरी बनी रहेगी। इसके प्रमाण के लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन की वेब प्रति सलंग्न की गई है, और वर्तमान नगर पालिका निर्वाचक नामावली में चिन्हांकित है।
इसके अलावा उन मतदाताओं के नाम जिस वार्ड की सूची में आज भी शामिल है, जबकि वो भौतिक रूप से उस वार्ड में निवास ही नही करते है, कही अन्यत्र चले गए है, उनके नाम को भी सूची में विलोपित नही किया गया है। उन्होंने कलेक्टर को मतदान जैसे गंभीर काम पर पारदर्शिता और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए बी एल ओ की नियुक्ति कर कार्यवाही करने की मांग की है।
।
