Advertisement Carousel

खडगवां पुलिस ने की गांजा तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही

कोरिया / पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवां पुलिस को गांजा तस्कर को पकडने में एक और सफलता प्राप्त हुई है।

बता दे कि दिनांक 04.03.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सूर्य प्रताप चौहान एवं सागर चौहान दोनो निवासी डोमनहिल थाना खडगवां जिला कोरिया का बाजाज पल्सर मो0सा0 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर दुबछोला की ओर बिक्री / परिवहन हेतु आ रहा है कि सूचना पर कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया व अति0 पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान दुबछोला तिराहा पहुंचकर घेराबंदी किया गया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार दो क्ति पल्सर मो0सा0 में एक लाल रंग के झोला में कुछ सामान रखकर आ रहा था जिसे घेराबंदी कर रोका गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सूर्य प्रताप चौहान पिता स्व. उत्तम सिंह उम्र 22 वर्ष एवं सागर चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी डोमनहिल थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ0ग० का रहने वाला बताया जो धारा 20(B) NDPS ACT में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के झोला में रखा मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 01 कि०ग्रा० कीमती करीब 5000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बाजाज पल्सर मो0सा० CG 16 CM 8620 कीमती करीब 50000 रूपये का कुल 55000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 79/21 धारा 20 (B) NDPS ACT ता०हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि आर०एस० मरावी, संदीप साय, धर्मवेल तिर्की, जितेन्द्र मिश्रा, सुखनन्दन केंवट, बृजेश काशी का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!