Advertisement Carousel

धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच स्थानीय विधायक की बुराई व पूर्व केबिनेट मंत्री की तारीफ का मामला तूल पकड़ा, सोनू महराज के विरुद्ध अपराध दर्ज करें – काजु सिंह

कोरिया / कथावाचक सोनू महराज द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच स्थानीय विधायक की बुराई और अन्य पार्टी से संबंधित लोगों की बड़ाई करने और दोबारा मंत्री बनने की अपील करके सौहार्द्र के बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का कार्य किया जा रहा हैं। दिनांक 20.03.2021 को रात में ग्राम- सकरिया, थाना- खड़गवां, जिला- कोरिया में सोनू महराज रामकथा का वाचन कर रहे थे, वहाँ पर भैयालाल राजवाड़े उपस्थित हुये तब सोनू महराज द्वारा स्थानीय विधायक को धर्म के प्रति लगाव न रखने वाला बताकर उन्होंने कहा कि, स्थानीय विधायक राजवंश से है या नही, वे कहां पैदा हुई कहाँ निवास की किसी को पता नहीं हैं और कभी कथा में उपस्थित नही हुई हैं, वहीं भैयालाल राजवाड़े की बड़ाई करने लगे और वोट देकर दुबारा मंत्री बनने की अपील करने लगे।

यहाँ पर स्थानीय विधायक के समर्थक बैठे हुए थे, जिन्हें सुनकर बुरा लगा और उन्होंने सोनू महराज के ऐसे कृत्य और भाषा का विरोध किया, जिससे कथा में उपस्थित जन समुदाय के बीच सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और एक दूसरे से कहा-सुनी होने के कारण शत्रुता भी बढ़ गई हैं।

इसको लेकर सोनू महराज के ऐसे कृत्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर भविष्य में ऐसा कृत्य करने से रोके जाने हेतु थाना खड़गवां में ज्ञापन सौंपा गया।

युवा कांग्रेसी संजीव सिंह काजु ने कहा कि रामकथा का वाचन हो, इस पर हमें कोई आपत्ति नही हैं। किंतु रामकथा में किसी राजनैतिक पार्टी के सदस्य की बढ़ाई करके उसे वोट कर दोबारा मन्त्री बनने की अपील करना, इस पर घोर आपत्ति हैं।

सोनू महराज द्वारा दिनांक 20.03.2021 को ग्राम- सकरिया, थाना- खड़गवां में कथा के दौरान स्थानीय विधायक के बारे में जो बोला हैं वह कृत्य लोंगो की भावना को ठेस पहुंचाता हैं। साथ ही मुलवंस और जन्मस्थान और निवास पर टिप्पणी करके अपराध कारित किया हैं। जो कि क्षम्य नही है ऐसे कृत्य पर अंकुश लगे ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो जाये जिसके लिए उनके विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाना आवश्यक हैं।

error: Content is protected !!