Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized चिरमिरी में हुई स्त्री रोग एवं शिशु रोग चिकित्सकों...

चिरमिरी में हुई स्त्री रोग एवं शिशु रोग चिकित्सकों की नियुक्ति, पूर्व महापौर रेड्डी ने सांसद महन्त का जताया आभार

-

कोरिया / कोयलांचल क्षेत्र के आम लोगों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त के प्रयास से चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। इस सम्बंध में कोरिया कलेक्टर एस. एन. राठौर ने खनिज न्यास निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्याश्री चौबे एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अभिषेक तिवारी की संविदा नियुक्ति आदेश जारी करते हुए 15 दिवस के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। इन दोनों नियुक्तियों पर प्रसन्नता जाहिर कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं छतीसगढ़ सरकार का आभार जताया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेड्डी ने उपरोक्त संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि चिरमिरी में कोई स्त्री व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने के कारण हमारे यहाँ के निवासियों को इससे सम्बंधित बीमारी के ईलाज के लिए जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर अथवा मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। अपने क्षेत्र के लोगो को हो रहे इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से पिछले मुलाकात के दरमियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र से शीघ्र नियुक्ति के लिए आग्रह किया था। उनकी यह मांग पूरी होने पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए जनहित में किये गए इस सार्थक पहल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

  

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!