डीजीपी और रायपुर कलेक्टर से की जांच की मांग
चैम्बर के वैक्सीन/मेडिसिन/इंजेक्शन हेल्पलाइन के प्रभारी थे 2 सदस्य
रायपुर / भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि कल रेमडीसीवीर की कालाबाज़ारी में पकड़े गए युवकों की जांच की जानी चाहिए कि उन्हें कब कहा और कैसे ये दवाइया मिली और किसने उन्हें मुहैया करवाया।
सुबोध हरितवाल ने सवाल उठाया कि इस भीषण आपदा के समय में लोगों की मदद करने के लिए चैम्बर द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर में जिन युवकों के नाम हैं उनका इस तरह से प्राणरक्षक दवाइयों की कालाबाजारी में संलिप्त होना कई सवालों को जन्म देता है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स को इस घटना के जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करनी चाहिए।
जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमे (राहुल माहेश्वरी और कमल रत्नानी) चैम्बर की हेल्पलाइन में वैक्सीन, मेडिसिन और इंजेक्शन विभाग का प्रभारी है। उन्हें ये जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था उन्हें कहा से हुई और किसने करवाई ये जांच का विषय है।
