कोरिया / जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया है कि संघ द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है कि दवाओं की आपूर्ति नियमित तौर पर जिले में बनी रहे, ताकि आमजनों पर किसी भी प्रकार का संकट न पनपने पाए, इस हेतु प्रशासन का पूर्ण सहयोग हमे प्राप्त हो रहा है। इसके साथ उन्होंने यह बात भी रखी कि केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सिमिटर ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे आयात किये जाने वाले उपकरणों की कमी न होने पाए ऐसे प्रयास किये जावे एव इसके मूल्यों का निर्धारण आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं जीवन रक्षक श्रेणी के अंतर्गत उपयोग किये जाने वाली वस्तुओं की श्रेणी अनुसार किया जावे।अचानक महामारी के प्रकोप के बढ़ने से बाजार में ऑक्सिमिटर अपर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो पा रहे हैँ। केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है एव इनके खरीदी रेट में कई गुना वृद्धि होने के कारण आम जनता को इसे क्रय करने में एव दवा विक्रेताओं को इसके विक्रय करने में भ्रम एव परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन यह प्रयास करे कि यह आयातित उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो एवं दवा विक्रेताओं को उचित मूल्य में प्राप्त हो सके ताकि हम आम जनता को उसे उचित मूल्य पर उपलब्ध करा सके। इसके अलावा हम स्पष्ट करना चाहते है कि सेनेटाइजर की बिक्री सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तय किये गए मूल्य पर ही की जा रही है। सरकार द्वारा हैंड सनेटिसर 50 रुपये प्रति 100 मिलीलीटर के हिसाब से निर्धारित है। दवा विक्रेता उसके बावजूद भी 5 लीटर के सेनेटाइजर निर्धारित मूल्य से बहोत कम दामो पर लोगो को उपलब्ध करा रहे है। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता हमारे संज्ञान में लायी जावेगी तो हम उसका निराकरण करने का प्रयास करने हेतु आश्वस्त करते है।दवाओं का विक्रय किसी भी दवा विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर देने की जानकारी हमारे संज्ञान में नही है किंतु यदि ऐसा पाया जाएगा तो हम संगठनात्मक स्तर पर कार्यवाही करने हेतु कृतसंकल्प है। हमारे दवा विक्रेता इस विषम परिस्तिथि के साथ साथ सदैव 24*7 आमजन की सेवा में तत्त्पर है एवं हमारी आपसे अपेक्षा है कि बिना किसी वस्तुस्तिथिति की सही जानकारी बगैर भ्रम फैलाने वालों के बहकावे में न रहे।
केंद्र एवं राज्य शासन पर्याप्त मात्रा और उचित मूल्य में प्राप्त कराए दवा – जिला औषधि विक्रेता संघ
