रायपुर / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी,महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि आज चैम्बर द्वारा अतिरिक्त जिला अधिकारी एन आर साहू को आवेदन सौपा गया।
इस आवेदन के माध्यम से यह मांग की गई कि पोस्ट आफिस के अभिकर्ता जो प्रतिमाह व्यावसायियो से एकत्र करते हैं, यह राशि लॉक डाउन की वजह से पिछले दो माह से एकत्र नही कर पाए है। पोस्ट ऑफिस में एक निश्चित समय के बाद राशि जमा करने पर आफिस द्वारा विलंब शुल्क की मांग की जा रही है।इसलिए चैम्बर मांग करता है कि इस विलंब शुल्क को माफ किया जाए।
चैम्बर अध्यक्ष पारवानी ने अवगत कराया कि विलंब शुल्क में छूट से आम जनमानस जो पोस्ट आफिस में राशि जमा करते है एवं उन व्यावसायियो को राहत मिलेगी जो पोस्ट ऑफिस में संचय करते है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी लॉक डाउन के कारण विलंब शुल्क माफ किया गया था। इस दौरान महामंत्री अजय भसीन ,बलराम आहूजा, विकास आहूजा, मयंक त्रिपाठी, पराग शाह, अनमोल साहू, मोहित केशवानी, राजेश शर्मा सहित अंकुर शर्मा उपस्थित रहे।