Advertisement Carousel

शासन की गाइडलाइन का कर रहे कड़ाई से पालन, अवंती विहार व्यापारी संघ ने सभी दुकानों पर मास्क- सैनिटाइजर किया वितरित

रायपुर / अवंति विहार व्यापारी संघ द्वारा आज सभी दुकानदारों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया गया, उक्त जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि जो भी ग्राहक बिना मास्क के दुकान में आएगा उसे सबसे पहले मास्क देकर मास्क लगाने के लिए कहा जाएगा जिससे दुकानदार,कर्मचारी एवं ग्राहक सुरक्षित रहे।

श्री राठी ने बताया कि आज अवंती विहार के सभी व्यापारियों की दुकानो पर मास्क एवं सेनीटाइजर रखवाया गया ।श्री राठी ने कहा कि 40 दिन के लॉकडाउन के बाद कोरोना का संक्रमण घटा है एवं सभी चाहते हैं कि यह संक्रमण वापस ना फैले तो हम सबको मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने होगा एवं 2 गज की दूरी सहित सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संतोष गंगवानी,उपाध्यक्ष डॉ विवेक श्रीवास्तव एवं महामंत्री किशोर चंद नायक, अमलेश सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!