Advertisement Carousel

युवा संगीतकार वासु पटेल को गूगल-यूट्यूब ने किया सम्मानित,1 लाखहुए सब्सक्राइबर

रायपुर / अभनपुर विकासखंड ग्राम खोरपा के युवा संगीतकार वासु पटेल ने सोशल मीडिया यूट्यूब के माध्यम से अपने कला का परचम सभी जगह लहराया है। वासु पटेल को गूगल यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब क्रिएटर के रूप में सिल्वर प्ले बटन व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को यूट्यूब में एक लाख सस्क्राइबर होने पर दिया जाता है। वर्तमान में वासु सामाजिक सेवा के साथ यूट्यूब के अपने चैनल के माध्यम से बैंजो, हारमोनियम इत्यादि संगीत वाद्य कला सिखाने का काम कर करे इनके चैनल में देश के साथ अन्य विदेशों के लोग जुड़कर संगीत की बारीकियों को सिख रहे है। वासु पटेल ने सभी शुभचिन्तको के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि आज जो कुछ भी हु आप सभी के सहयोग से हु और निश्चित ही आगे निरंतर ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा।
उनके इस सफलता पर गांव सहित अंचल के लोगो ने बधाई प्रेषित किये है।

error: Content is protected !!