Advertisement Carousel

नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को रिपोर्ट के 12 घण्टे के अन्दर खडगवां पुलिस द्वारा पकडकर भेजा गया जेल

कोरिया / नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को रिपोर्ट के 12 घण्टे के अन्दर खडगवां पुलिस द्वारा पकडकर जेल भेजा गया हैं।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया श्रीमती पति स्व० अनरूप पठारी उम्र 45 वर्ष सा० ठग्गांव के द्वारा दिनांक 26.05.2021 को अपनी नाबालिग लड़की को दिनांक 11.05.2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना खडगवां में अप०क० 163 / 21 धारा 363 ता०हि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पता तलाश में लिया गया विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह (IPS) अतिoपु० अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी०पी० सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते अपहृत बालिका का पता तलाश करने हेतु टीम बनाया गया जो टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर हुये 12 घण्टे के अन्दर अपह्त बालिका को पोडी जी०एम० काम्पलेक्स के SECL क्वाटर से आरोपी दशरथ कुर्रे के साथ बरामद कर थाना लाया गया अपह्ता का कथन लिया गया जो आरोपी दशरथ कुर्रे के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाकर ले जाकर जबरन बलात्कार करना बताई जो प्रकरण में धारा 366,368,376(2)(ढ) ता०हि० एवं पाक्सो एक्ट 4,6 जोडी गई आरोपी दशरथ कुर्रे पिता हरवंश कुर्रे निवासी अखराडांड एवं सह आरोपी दीपक कुर्रे पिता गुलाब प्रसाद कुर्रे निवासी पोडी जी०एम० काम्पलेक्स को दिनांक 27.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रघुनाथ सिंह मरावी, आर० सुरेश तिग्गा, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मबेल तिर्की, बृजेश काशी, धनंजय निषाद, राजेश कुमार, म०आर० चन्द्रलेखा सैनिक विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!