Advertisement Carousel

डॉ. अमरदीप ने चिकित्सा अधिकारी के पद से दिया त्याग पत्र

कोरिया / कोरिया से बड़ी खबर मिल रही हैं जहां के एक डॉक्टर अमरदीप जायसवाल ने चिकित्सा अधिकारी के पद से त्याग पत्र दे दिया हैं। आपको बता दे इन्होंने कोविड में लगभग डेढ़ वर्ष बहतरीन कार्य किया स्थानीय लोग इन्हें मशीहा के रूप में आज भी मानते हैं। जैसे जैसे लोग तक इस बात की जानकारी लग रही हैं लोग इस बात के लिए सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

इससे पहले डॉ. अमरदीप ने एक पत्र के माध्यम से अपने पद को त्यागने की बात कही हैं, उनके लिखे पत्र के अनुसार ……

मैं डॉ. अमरदीप जायसवाल चिकित्सा अधिकारी के पद पर आपके आदेशानुसार दिनाँक 15.06. 2019 को सी०एच०सी० सोनहत में कार्यरत था। आपके आदेशानुसार मैंने कोविड अस्पताल बैकुण्ठपुर में प्रभारी के तौर पर 15 महीने कार्य किया, जिसमें कोविड अस्पताल बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया राज्य में लगातार तीन बार प्रथम स्थान प्राप्त किया, परन्तु आप मेरे द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट नहीं थे, फिर आपने दूसरे प्रभारी को दिनांक 31.05.2021 को नियुक्त किया। ऐसी स्थिति में मैनें आपसे उचित मार्गदर्शन का आग्रह किया, जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय को दिया गया, परन्तु आज दिनाँक तक मुझे मार्गदर्शन नहीं मिला। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सोनहत द्वारा एवं मेरे द्वारा सी०आर० से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज सी०एम०एच०ओ० कार्यालय में जमा कर दिया गया है परन्तु सी०एम०एच०ओ० कार्यालय से यह दस्तावेज किसी कारणवश आगे नहीं प्रेषित किया जा रहा है जबकि मेरे सहकर्मी के सी०आर० का दस्तावेज आगे कार्यालय कलेक्टर में प्रेषित कर दिया गया है। नियमानुसार प्रत्येक वर्ष की भाँति मेरी सेवा अवधि वृद्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी किया जाना था, जिसकी सूचना आपके कार्यालय में दिनाँक 14.06. 2021 एवं 23.06.2021 को दी गई एवं आपसे मिलकर आग्रह भी किया गया परन्तु आज दिनाँक 01.07. 2021 (डॉक्टर्स डे) तक आपके द्वारा मेरी सेवा अवधि के संबंध में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया। मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे द्वारा पूर्ण निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से कोविड-19 अस्पताल बैकुण्ठपुर में कार्य किया गया परन्तु विभाग एवं सक्षम अधिकारियों के द्वारा आवश्यक सहयोग प्राप्त न होने के कारण त्याग पत्र सादर प्रस्तुत करता हूँ।

error: Content is protected !!