Advertisement Carousel

सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने खाद्य मंत्री अमरजीत और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ से की मुलाकात, समस्याओं को किया साझा

कोरिया / सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का एक दल आज राजधानी रायपुर जाकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर से मुलाकात कर समितियों में होने वाली मुख्य समस्याओं से अवगत कराया एवं तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की, जिस पर मंत्री महोदय द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया एवं जल्द ही समस्त मांगों की पूर्ति हेतु आशवस्त किया गया, सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के द्वारा अपने पदाधिकारियों को साथ लेकर लगातार सहकारी समिति के हित में कार्य किया जा रहा है।

फिलहाल इनकी प्रमुख मांगो पर गौर किया जाए तो सर्वप्रथम ….

खाद का सीधे भंडारण समितियों में किया जाए जिससे समिति को दो- दो बार परिवहन शुल्क देने से बचाया जा सकेगा जिससे समिति आर्थिक रूप से मजबूत होगी।।
समिति द्वारा कृषकों को 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, इस हेतु शासन से प्राप्त होने वाले ब्याज अनुदान की राशि सही समय पर समिति को प्राप्त हो, जिससे सहकारी बैंक द्वारा लगाए गए अनावश्यक ब्याज से समिति को बचाया जा सके।।
धान खरीदी कार्य में समिति को जो कमीशन, प्रासंगिक व्यय, प्रशासनिक व्यय प्राप्त होता है वह अत्यंत कम है, आज की महंगाई को देखते हुए उसे बढ़ाया जाए।।
धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों एवं हमालों का सामूहिक बीमा जिला स्तर पर विपणन संघ द्वारा कराया जाए।।
धान खरीदी केंद्रों में बफर स्टाक की मात्रा का निर्धारण विगत वर्ष खरीदे गए कुल धान का 10% निर्धारित किया जाए।।

error: Content is protected !!