Advertisement Carousel

एक और रोटी बैंक की हुई शुरुआत, अब बैटरी से चलने वाले रिक्शा से होगी रोटी कलेक्शन

कोरिया / गौ रक्षा वाहनी की पहल से बैकुण्ठपुर में आज तीसरे गौ रोटी बैंक रिक्शा का शुभारंभ किया गया। बता दे कि इस रोटी बैंक बैटरी से चलित रिक्शा को नगर पालिका बैकुंठपुर ने गौ रक्षा वाहनी को सौजन्य भेंट किया हैं। जो बैटरी से चलती हैं और अब कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों में पहुच कर गौ माता के लिए रोटी एकत्र कर सकेंगी।

आपको बता दे कि पहले गौ रोटी बैंक रिक्शा का प्रेमा बाग मंदिर में शुभारंभ किया गया था। उसके बाद नवरात्र के पावन पर्व अष्टमी के शुभ अवसर पर अंकित ज्वेलर्स के प्रो. अशोक सोनी, मनोज सोनी के द्वारा गौ माता के लिए एक रोटी बैंक रिक्शा बनवा करके गौरक्षा समिति को सौपा था। जिसकी शुरुआत भवानी तिगड्डा दुर्गा पंडाल में सोनू महाराज जी एवं अशोक सोनी, मनोज सोनी के माता जी के द्वारा पूजा अर्चना के बाद रवाना किया गया था। उसके बाद आज पुनः प्रेमबाग मंदिर परिसर से सावन सोमवार के अंतिम सोमवार को देवराहा से व समिति के सदस्यों की मौजूदगी में तीसरे बैटरी से चलने वाले रिक्शा बैंक का विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत शुभारम्भ किया गया।

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहनी जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने इस दौरान खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब 3 रोटी बैंक रिक्शा की शुरुआत हो चुकी हैं। नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा सप्रेम भेंट किए गए इस वाहन से हमारे कार्यकर्ता कम समय मे शहर से ज्यादा रोटी एकत्र कर सकेंगे।

error: Content is protected !!