Advertisement Carousel

घड़ी चौक पर SI भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर प्रदेशभर से जुटे अभ्यर्थी, किया प्रदर्शन

रायपुर / SI भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर आज प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने घड़ी चौक पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस परीक्षा के लिए 23 सितंबर को विज्ञापन निकला था, आवेदन के बाद अभी तक प्रक्रिया नहीं शुरु हुई जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। हालाकि प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। पुलिस के आला अधिकारी भी कलेक्ट्रेट गार्डन पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल जाने की सलाह दी, लेकिन प्रदर्शनकारी घड़ी चौक पर ही प्रदर्शन के लिए अड़े रहे। SI भर्ती के लिए 655 पदों के लिए विज्ञापन निकला था, इसके लिए 1 लाख 27 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। विज्ञापन को निकले पूरे 11 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक इसके लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया।

error: Content is protected !!