Sunday, April 20, 2025
Uncategorized कलह के बीच अपने - अपने बयान, अंतिम पड़ाव...

कलह के बीच अपने – अपने बयान, अंतिम पड़ाव में पहुंचा ढाई-ढाई वाली चर्चा

-

रायपुर / ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री पद वाला विवाद अब अंतिम पड़ाव में पहुंचा चुका है। अगले 24 घण्टे बेहद अहम हैं और नई दिल्ली में ही फैसला होना है। आलाकमान और छत्तीसगढ़ के सभी नेता इस पर नजर रखे हुए हैं खैर आज शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। फिलहाल राजनीति गलियारों में सुबह से ही लगातार तमाम प्रकार की बयानबाजी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से कहा- कल वेणु गोपाल जी का मेरे पास मैसेज आया था आज राहुल जी से मुलाकात हो सकती है…. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है….

टीएस के बयान पर कहा- मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा… मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया…

विधायकों के दिल्ली जाने पर बघेल ने कहा- यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है…. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं…..

विधायको के दिल्ली कूच पर कहा- सभी विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते…. मुझे बुलाया गया है इसलिए मैं जा रहा हूं…. कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है… कोरोनावायरस के कारण वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया…. लेकिन अभी वहां गए है तो सभी अपने नेता से मिलेंगे…

प्रदेश की जनता से cm ने कहा- कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं…. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है…..

विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान….

कहां विधायकों को एकत्रित करने का मतलब संकट गहराता चला जा रहा है।

कांग्रेस द्वारा एयरपोर्ट पर जिस तरह से नारेबाजी की जा रही थी वह स्पष्ट संकेत है।

की कांग्रेस के अंदर ढाई ढाई साल की प्रक्रिया प्रारंभ करने का कार्य केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया है।

रवि ऐसा स्पष्ट हो रहा है कि अब विधायकों को लामबंद किया जा रहा है।

रमन सिंह का आरोप

मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों की बैठक लेकर उन्हें दिल्ली के लिए किया जा रहा रवाना।

ताकि केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह शक्ति के रूप में खड़े हो।
इन सब बयान के मध्य सरगुजा से भी मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य सभा सांसद रामविचार ने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक गलियारों में जो हलचल है उसमें कुछ बड़ा होने वाला है..

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री बनेंगे तो इस क्षेत्र का विकास जरूर होगा..और हम चाहते भी है कि टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री बने..

यह आखरी चांस है मुख्यमंत्री बनने,इस बार नही मिला मौका तो कभी नही मिलेगा मुख्यमंत्री बनने का मौका..

जो मिठाई बाटने के लिए रखा हुआ है उसे बटाने का मौका मिल सके..

कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली जाने को लेकर बोले प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

दिल्ली जाने को लेकर कहा दिल्ली से बुलावा आएगा तो जरूर जाऊंगा

समर्थन देने को लेकर कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं वे उनके साथ हैं.

विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री का रायपुर द्वारा था और मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश अनुसार केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक करनी थी इसलिए रायपुर में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्य कर रहा था.

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!