रायपुर / पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रजिंदर पाल सिंह भाटिया के अंतिम अरदास में शामिल हुए है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्व. श्री भाटिया जी के साथ बिताए 40 साल की एक-एक राजनीतिक घटनाक्रम की याद ताजा हो गई। स्व. श्री भाटिया दृढ़निश्चयी, संघर्षशील, सरल व सदैव जनता के प्रति समर्पित जन प्रतिनिधि रहे हैं। वह पद में रहे या ना रहे जनता की सेवा उनका एकमात्र ध्येय था। उनका आकस्मिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह जब भी रायपुर आते मुझसे जरूर मिलते।
इस दौरान राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित भूतपूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
