Saturday, April 19, 2025
Uncategorized एक अक्टूबर से चिरमिरी - रीवा ट्रेन को संचालन...

एक अक्टूबर से चिरमिरी – रीवा ट्रेन को संचालन की मिली अनुमति, विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने 15 दिनों का दिया था अल्टीमेटम

-

  • चिरमिरी की पूर्व संचालित ट्रेनों को चालू करने 9 सितम्बर को था एक दिवसीय धरना प्रदर्शन. 15 वें दिन जारी हुआ आदेश. मिली सफलता.
  • विधायक डॉ. विनय के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुँचे थे नगरवासी, स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम सौपा था ज्ञापन.

कोरिया चिरमिरी । 15 दिनों के भीतर यदि चिरमिरी से चलने वाली सभी ट्रेनें चालू नही हुई तो नगरवासी नागपुर जाकर सरगुजा एवं कोरिया से जाने वाले कोल परिवहन को रोक देंगे । आवश्यकता पड़ने पर अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन भी रोका जाएगा ।

     उपरोक्त बातें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चिरमिरी से चलने वाली सभी ट्रेनों को चालू करने को लेकर चिरमिरी रेलवे स्टेशन में किये गए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही थी ।

     डॉ. विनय ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रेल प्रबंधन मुर्दाबाद एवं जय चिरमिरी जय जय चिरमिरी के नारों को बुलंद करते हुए स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे डीआरएम को ज्ञापन भी दिया था उन्होंने ने अपने पत्राचार्य में यह भी दर्शाया था की वह पत्राचार्य पर ज्यादा विश्वास नही करते । एक दो बार पत्राचार्य करने के बाद वे सीधे एक्शन पर आते है । जब जन आंदोलन होता है तो सरकारों को जनता के सामने झुकना ही पड़ता है ।

      श्री जायसवाल ने आगे यह भी कहा था कि केंद्र की सरकार कोरोना का बहाना बनाकर रेल व रेलवे स्टेशनों का निजीकरण कर रही है तथा आम जनता से जुड़ी छोटी छोटी ट्रेनों का संचालन बन्द कर रही है । जिसका सीधा असर इन ट्रेनों से आवागमन करने वाले छोटे व्यापारियों, कामगारों व मजदूरों पर पड़ रहा है और उन्हें अपने जरूरी काम के लिए महंगी कीमतों पर निजी गाड़िया बुक कर चलना पड़ रहा है । यह आंदोलन कांग्रेस का नही बल्कि चिरमिरी की आम जनता का है । बहरहाल रेल प्रबंधन ने उनके उग्र रूप और पत्रचार्य को गंभीरता से लेते हुए उनकी 15 दिवस की अवधि के पूर्ण होने से पहले ही शासकीय आदेश जारी कर चिरमिरी को एक राज्य से दूसरे राज्य जोड़ने वाली चिरमिरी – रीवा एवं रीवा – चिरमिरी को पूर्व की भाँति संचालन की अनुमति देकर बीते डेढ़ वर्षो से बंद पड़ी रेल आवागमन को बड़ी राहत दी है जिसमें लिए विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री सहित डीआरएम को दूरभाष के माध्यम से धन्यवाद ज्ञाप्ति करते हुए उनका आभार जताया है । और शहर वासियों को उनकी यात्रा मंगलमय हो इसकी कामना के साथ बधाई भी दी है ।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!