13 वर्षीय दीपेश ने कबाड़ से जुगाड़ में बनाया ड्रोन कैमरा , प्रदर्शनी में बने आकर्षण का केंद्र कबाड़ के जुगाड़ कर गांव के छात्र ने 25 हजार का ड्रोन 100 रुपये में तैयार कर दिया जिले भर में चर्चा में आया छात्र
कोंडागाँव विकासखण्ड स्तरीय रचनात्मक , सृजनात्मक कौशल विकाश प्रतियोगिता का आयोजन आज केशकाल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अरण्डी के हाई स्कूल अरण्डी में हुआ जहा मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक सन्त राम नेताम के आथित्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान अंचल के समस्त स्कूल विकासखण्ड स्तर के समस्त स्कूल के बच्चो ने प्रदर्शनी लगाया।
विद्या पठन लेखन हस्तपुस्तिका निर्माण , कबाड़ से जुगाड़ , गणित एवं विज्ञान मॉडल के अंतर्गत स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मॉडल तैयार किया जहां मुख्य अतिथि ने सन्तराम नेताम ने अवलोकन किया।
प्राथमिक शाला करारमेटा के 13 वर्षीय दीपेश पोयाम पिता संजीव पोयाम ( सरपँच करारमेटा ) ने अद्भुत प्रदर्शनी से लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बने। दीपेश ने आज के चलन को देखते हुए ड्रोन कैमरा बनाया। जो 25 हजार का ड्रोन 100 रुपये में तैयार किया, यह कबाड़ से जुगाड़ का खेल था, जिसे 13 वर्षीय दीपेश के हाथों ने तैयार किया।
इस बीच सभा को सम्बोधित करते हुए बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने अपने स्कूल समय के किस कठिन परिश्रम से आगे आये को लेकर सभी को अवगत करवाया साथ ही कोई न कोई एक हॉबी का विकास करें तथा उसके लिए समय दें।
* कल्पनाओं को शब्द, ब्रश या वस्तुओं की सहायता से मूर्त रूप देने का प्रयास करें। * अध्ययन की आदत का विकास करें क्योंकि इससे नवीन कल्पनाओं एवं विचारों को जन्म लेने का अवसर मिलता है। … * सृजनात्मक कार्य हेतु उन्हें समय दें तथा उनमें कार्य करने की आदत का विकास करें
विकासखण्ड स्तर के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला 308 शाला के बच्चो ने प्रस्तुति दी वही दूसरी और 21 हाई स्कूल बच्चो ने प्रदर्शनी में भाग लिया जहा चयनित स्कूल के छात्र छत्राओं को पुरस्कृत किया गया।
वही जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने बताया बच्चो के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्कूल जीवन मे कबाड़ से जुगाड़ के तहत बच्चो में विशेष रुचि लेकर अनेक गतिविधियों से जुड़े है जो भविष्य में उनके लिए लाभकारी होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा , जनपद सदस्य रोहित नाग , संतीश नाग , वीर बघेल , छगेन्द्र सिन्हा , खिलेश्वर शोरी , सालिक राम जायसवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी चेतन लाल मण्डावी , खण्ड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू सहित विकासखण्ड केशकाल के शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राए उपस्थित हुए।
वही प्राथमिक शाला करारमेटा के 13 वर्षीय दीपेश पोयाम पिता संजीव पोयाम ( सरपँच करारमेटा ) ने भी अद्भुत प्रदर्शनी से लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बने रहे दीपेश ने बताया कि आज के चलन को देखते हुए मैंने ड्रोन कैमरा बनाने की कोशिश किया है जिसको लेकर विधायक के सामने उसने प्रस्तुति दिया।