रायपुर / अवंति विहार एवं आस-पास की करीब 20 कॉलोनियों में विगत 15 दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में आज छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति द्वारा खम्हारडीह स्थित बिजली आफिस का घेराव कर अधीक्षक यंत्री शंकर नगर ज़ोन प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल बिजली कटौती बंद करने की चेतावनी देते हुए 24 घँटे का अल्टीमेटम दिया गया। इस दौरान कार्यकारी अभियंता सिविल लाइन क्षेत्र श्री बिमिसार द्वारा व्यवस्था दुरुस्त कर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने कहा कि यदि 24 घँटे में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर कटौती बंद नही की गई तो बिजली मंत्री भूपेश बघेल का इलेक्ट्रिक बोर्ड कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से मंजुलमयंक श्रीवास्तव,पार्षद रोहित साहू,छाया पार्षद विलास सुतार, जितेंद्र नाग, अशोक गुप्ता, प्रेम टंडन, किशोरचंद नायक, डॉ.विवेक श्रीवास्तव, अखिल चटर्जी, विलास प्रधान, सीपी तम्बोली,रमित मिश्रा,ललित टांडा, शेखर वर्मा, रेखा शर्मा,उदय बराडे उपस्थित रहे।
