कोरिया / ग्रामीणों की शिकायत पर सोसायटी के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु केनापारा के ग्रामीण जन लामबंद हो गए हैं।उन्होंने कार्यवाही न होने की आशंका को देखते हुए पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी को शिकायत करते हुए मौके पर बुलाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी एवं समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ग्रामीणों से मिलकर सारी स्थिति की जानकारी ली। श्री तिवारी ने जिलाधिकारियों से फोन पर बात किया। ग्रामीणों ने सोसायटी संचालक द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़ा की जानकारी दी। साथ ही लोगों के राशन कार्ड का अवलोकन किया। श्री तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारियों से इस मामले पर बात करते हुए कार्यवाही का आग्रह किया। सोसायटी संचालक के प्रभावशाली होने के कारण स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को मुकदमों में फसाने की धमकी दिए जाने संबंधी शिकायतें भी ग्रामीणों ने की। जिस पर श्री तिवारी ने इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह भी किया।
श्री तिवारी ने ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि फर्जीवाड़ा पर कार्यवाही एवं सोसायटी संचालन समूह को पृथक करने के लिए वो ग्रामीणों के साथ खड़े हैं।
समानता क्रांति के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने मामले पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।
