रायपुर / हिमाचल दौरे से वापस लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा चुनाव होना है, स्थिति अच्छी है, कई सामाजिक संगठन के लोगो और नेताओं से भी मुलाकात हुई हैं।
आदिवासी महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी में आकर आदिवासी एकत्रित हो रहे हैं, तो भाजपा को तकलीफ हो रही है ये चाहते हैं कि आदिवासी लंगोट ही पहने जंगल मे ही रहें ये उनकी मानसिकता उजागर हो रहा है।
धान खरीदी को लेकर कहा की 1 दिसम्बर से ही होगी धान खरीदी। दीपाली में लोग त्यौहार मनाएंगे की धान बेचने आएंगे। अभी धान की एक किश्त मिलेगी, जिससे किसानों त्यौहारों में पैसों की कोई कमी नही आएगी।
