Advertisement Carousel

अवैध नशे के खिलाफ़ चलाए गए निजात अभियान को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग

कोरिया / पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा जिले में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ़ चलाए गए निजात अभियान को, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पत्र में लिखा कि कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ़ निजात अभियान के तहत ना केवल कार्यवाही की जा रही है बल्कि नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा हैं साथ ही अत्यधिक नशे के आदि युवाओं को सरकार की निगरानी में काउंसलिंग भी कराया जा रहा है, ताकि उनको नशे की लत से छुटकारा दिलाया जा सके।

ज्ञात हो कि अपराधियों पर नकेल कसने और कम्युनिटी पुलिसिंग की लगातार कोशिशों के चलते देश के दो आईपीएस अफसरों को अमेरिका के प्रतिष्ठित आईएसीपी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, उन दो आईपीएस अधिकारी में से एक कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह है।

error: Content is protected !!