Tuesday, March 18, 2025
अंबिकापुर शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब मिलने की शिकायत...

शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब मिलने की शिकायत पर हुई कार्यवाही, मचा हड़कंप

-

अंबिकापुर के शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब मिलने की शिकायत पर आबकारी विभाग की बिलासपुर उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर शराब दुकान में छापा मारकर की कार्रवाई कर मिलावटी शराब को पकड़ा है। उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब दुकानों में हड़कंप मचा हुआ है।

अंबिकापुर में आवंटित 3 शासकीय शराब दुकानों में अक्सर मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत मिलते रहती है। बावजूद इसके सरगुजा जिले के आबकारी अधिकारी इस गंभीर शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाए सब कुछ जानते हुए भी आंख मूंद कर बैठे रहते हैं। इधर लगातार हो रही शासकीय शराब दुकानों में मिलावट की सूचना पर बिलासपुर की उड़नदस्ता टीम में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

दरअसल बिलासपुर उड़नदस्ता टीम को शिकायत मिली थी गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान में मिलावटी शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है। शिकायत मिलने पर बिलासपुर उड़नदस्ता के डीसी दल बल के साथ छापामार की कार्रवाई करने अंबिकापुर पहुंचे हुए थे। वही जब उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर स्थित शराब दुकान में छापामार की कार्रवाई कर मिलावटी शराब की जांच की तो सभी के होश उड़ गए।

इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने पाया कि कई शासकीय शराब दुकान गंगापुर में मिलावटी शराब बेची जा रही है। यही नहीं कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब दुकान से टीम ने शराब में मिलाने वाले रंग को भी बरामद किया। इसके अलावा शराब की खाली शीशियां में मिलावट कर बोतल को सील बंद करने के लिए उपयुक्त किए जाने वाले ढक्कन को भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है। उड़नदस्ता टीम ने मिलावटी शराब को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।

फिलहाल उड़नदस्ता टीम के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Latest news

नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा, कई वाहन जलाए गए, अब पुलिस ने संभाला मोर्चा

नागपुर, 18 मार्च: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार देर रात दो...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!