Advertisement Carousel

हत्या के मामले में दोस्त गिरफ्तार, आपसी रंजिश पर दोस्त ने की थी हत्या

सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसके दोस्त सत्यनारायण राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या आपसी रंजिश के चलते थे। फिलहाल हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस की टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। दरअसल पुलिस की टीम ने 17 नवंबर की सुबह लहपटरा निवासी अजय कुमार राजवाडे नाम के युवक के शव को खून से लथपथ सड़क किनारे से बरामद किया था। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक का दोस्त सत्यनारायण राजवाड़े वारदात के दिन से गांव से लापता है। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सत्यनारायण राजवाड़े सूरजपुर जिले में घूमता देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण राजवाड़े को सूरजपुर जिले से धर दबोचा। वही जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया था उसने बताया कि आपसी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्त अजय कुमार राजबाड़े की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की थी। इधर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दी है।

error: Content is protected !!