Advertisement Carousel

भूपेश सरकार ने तीन वर्ष में जनता का दिल जीता – संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव

कोरिया / कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आम जनता को बधाई दी हैं।

उन्होंने कहा कि लोकप्रिय सरकार ने इन तीन वर्षो में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ-धन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा, तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कलेवा योजना, शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनीक योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन, मोर मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार (पट्टा वितरण), छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया हैं।

error: Content is protected !!