धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के सेहराडबरी गांव में मारुति शोरूम स्काई ऑटोमोबाइल में दो युवकों ने घुसकर नगदी रकम और दो चांदी का सिक्का पार कर दिया। जिसकी रिपोर्ट अर्जुनी थाना में दर्ज कराई गई है।
मारूति सूजुकी स्काई आटोमोबाईल ग्राम सेहराडबरी के शाखा प्रबंधक राकेश राव ने पुलिस को बताया है कि 22 दिसंबर की रात शोरूम बंद कर के सारे कर्मचारी अपने अपने घर चले गए। रात में शोरूम के चौकीदारी के लिये दो कर्मचारी तैनात थे। 22-23 दिसंबर की रात चौकीदारी डियूटी पर ललेश साहू एवं दूसरा संजय कोशरे थे।
रात करीब दो बजे दो अज्ञात लोग शो रूम में पीछे की दीवार फांदकर घुसे और वर्कशाप का दरवाजा तोड़ दिया। और फिर वहां घुस गए। लेकिन चोरों को कुछ नही मिला, इसके बाद दोनों युवक शोरूम में घुसकर आलमारी का ताला तोड डाला। फिर आलमारी के लाकर को तोडकर उसमे कलेक्शन का 76050 रुपया और दो सिल्वर की क्वाईन, जिसका वजन 200 ग्राम था। की चोरी करके वापस उसी रास्ते से भाग निकले। संस्था में लगाये गये CCTV कैमरा मे भी दोनो युवकों की पुरी एक्टिविटी दिख रही है।
प्रार्थी राकेश राव की रिपोर्ट पर अर्जुनी थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।