Advertisement Carousel

CM बघेल ने की छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ, कहा- हर चुनौती से निपटने में सक्षम

 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस की सीएम बघेल ने की तारीफ, कहा- हर चुनौती से निपटने में सक्षम

रायपुर / छत्तीगसढ़ के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि, “राज्य की पुलिस हर चुनौती से निपटने में सक्षम है.” इससे पहले मुख्यमंत्री ने सलामी के बाद परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षार्थियों को शपथ दिलाई. दीक्षांत परेड समारोह में नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी शामिल हुए. परेड के मार्च पास्ट के बाद पुलिस एकेडमी के महानिदेशक डी एम अवस्थी ने एकेडमी की रिपोर्ट पढ़ी.

राजधानी के करीब चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस एकेडमी में 10वें बैच के 33 और 11वें बैच के नौ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों की पासिंग आउट परेड हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम है और उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने भाषण में आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य आज तेजी से विकसित हो रहे राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाता जा रहा है. राज्य में जितनी संभावनाएं हैं, उतनी चुनौतियां भी हैं. विकास के साथ-साथ समाज को एक मजबूत सुरक्षा-कवच की भी जरूरत होती है, राज्य के अनेक क्षेत्रों में विकास के साथ सुरक्षा के इंतजामों में तालमेल बिठाना भी एक चुनौती रही है, लेकिन हमारी सरकार ने सदैव ऐसी चुनौतियों को स्वीकार किया है.”

आमजन को सुरक्षा देने का जिक्र करते हुए बघेल ने कहा कि “हम राज्य के प्रत्येक नागरिक को एक ऐसा सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें वह भयमुक्त होकर अपना जीवन-यापन कर सके. उनके भीतर एक आत्मविश्वाश पैदा हो और वह समाज विरोधी हर गतिविधि का खुलकर विरोध कर सकें.”

राज्य की सुरक्षा की चर्चा करते हुए बघेल कहा कि “सरगुजा से लेकर सुकमा तक राज्य में सुरक्षा के एक नये वातावरण का निर्माण हुआ है. मेरा मानना है कि हमारा पुलिस तंत्र हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.”

इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि “छत्तीसगढ़ की पुलिस और दीक्षांत समारोह में शामिल सभी पुलिस अधिकारी नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. समाज के हर तबके को पुलिस की आवश्यकता है और पुलिस भी ये बात जानती है.”

error: Content is protected !!