रायपुर / नववर्ष एवं मकर संक्रांति पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि 8 मार्च को सम्मेलन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर वैश्य समाज की सभी सक्रिय एवं प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में सम्मेलन को छत्तीसगढ़ में एक बड़ी ताकत के रूप में खड़ा किया जाएगा जिससे वैश्य समाज को सेवा के अनुसार राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय भागीदारी मिल सके। विमोचन के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संरक्षक सुभाष साहू, अशोक गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी, अनिता खंडेलवाल, सविता गुप्ता, अजय गुप्ता,जयंत गट्टानी, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।
