संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका व प्रशासनिक अधिकारियों को 5 सूत्रीय मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन
कोरिया / नियमित किए जाने की मांग को लेकर अनियमित कर्मचारियों ने संघ के माध्यम से अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सौंपा। जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने आज संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव और कलेक्टर कोरिया के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से आयोजित राज्य स्तरीयअनिश्चित कालीन आंदोलन को रायपुर जिला प्रशासन से अनुमति नही मिलने से स्थगित किया जाकर आंदोलन के स्वरूप में परिवर्तन किया गया है। अब यह आंदोलन जिला स्तर पर जारी रहेगा। इसी अनुक्रम में 30 जनवरी से समस्त अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य सरकार का ध्यान आकृष्ठ करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और अपनी नियमितीकरण सम्बंधित मांग का ज्ञापन जिले के प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सौंपा। अनियमित कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार से नियमितीकरण की वर्षों से लंबित मांग पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए गांधीवादी तरीके से काली पट्टी लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी आंदोलन के रूपरेखा तैयार होते तक इसी तरह से काली पट्टी लगाकर सभी साथी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
अनियमित कर्मचारियों ने आज अपना ज्ञापन जिले से भूपेश सरकार में प्रतिनिधि संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव और कलेक्टर कोरिया तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,महिला जिलाध्यक्ष सहनाज सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
