Advertisement Carousel

करणी सेना के तृतीय स्थापना पर सुंदरकांड का पाठ व अन्य कार्यक्रम आयोजित

रायपुर / करणी सेना के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष में करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा महादेव घाट रायपुर स्थित हनुमान मंदिर में राज्य की सुख समृद्धि एवं कल्याण के निमित्त सुंदरकांड का पाठ करवाया गया।

तत्पश्चात आए हुए भक्त जनों को हनुमान चालीसा तथा प्रसाद का वितरण किया गया, ज्ञातव्य हो कि 30 जनवरी को करणी सेना पंजीकृत का राष्ट्रीय स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया गया छत्तीसगढ़ में भी लगभग 20 जिलों में करणी सेना जिला कार्यकारिणी द्वारा करणी सेना का स्थापना दिवस मां करणी की पूजा कर तथा जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं दान कर मनाया गया।

रायपुर में करणी सेना महिला शक्ति द्वारा हाईवे तथा सड़कों में बैठे गायों को रेडियम बेल्ट बांधा गया ताकि रात में होने वाले दुर्घटनाओं से पशुओं को बचाया जा सके, सुंदरकांड पाठ के पूर्व प्रदेश संरक्षक सच्चिदानंद उपासने द्वारा मां करणी की पूजा वंदना की गई।

कार्यक्रम में संजय चौहान एवं मंडली द्वारा सुंदरकांड का भावपूर्ण पाठ किया गया, कार्यक्रम में एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल दीपक शर्मा, डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के अलावा भारतीय जनता पार्टी से आनन्द राजगुप्ता, हनुमान मंदिर ट्रस्ट से पंडित सतानन्द महाराज, करणी सेना प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री सफल भोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष निशांत डेम्बानी, प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति रचना सिंह, व्यापार शक्ति भावेश ठक्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, उपाध्यक्ष युवा शक्ति राहुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष खुशबू शर्मा, विश्वजीत रॉय, आनन्द कामड़े, दिनेश सूर्या सहित सैकड़ों करणी सैनिक मौजूद रहे, सभी अतिथियों का करणी सेना के मोमेंटो से सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!