बिलासपुर / ट्रांसपोर्ट नगर परसदा से चक्का ट्रक चोरी के मामले में अंतर राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह छत्तीसगढ से चोरी कर मध्य प्रदेश में खपाने की कोशिश में थे। पुलिस ने अमरकंटक से 35 किलो मीटर किरार घाट से बरामदगी
की।
आपको बता दे कि प्रार्थी जैद अहमद पिता जुबैद अहमद उम्र 23 साल निवासी मिनोचा कालोनी उस्लापुर बिलासपुर का ड्राइवर 15 जनवरी को शाम करीब 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 3507 को खड़ा किया था और ड्राइवर घर चला गया था ।16 जनवरी को 11 बजे देखे तो ट्रक वहा पर नही थी कोई अज्ञात चोर द्वारा ट्रक को चोरी कर ले गए। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर चकरभाठा पुलिस जांच शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी कैमरा फुटैज का पता लगाया गया।