Advertisement Carousel

रायपुर शहर में 3 साल में 1,021 शासकीय जमीनों पर कब्जा 245 अवैध प्लाटिंग, बृजमोहन ने उठाया विधानसभा में मामला

रायपुर / भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर शहर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग का मामला विधानसभा में उठाया।

श्री अग्रवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा कि रायपुर में 8 जनवरी 2019 से 10 फरवरी 2022 तक शासकीय जमीन में कितने अवैध कब्जे के मामले दर्ज किए गए हैं? शासकीय जमीन में अवैध कब्जा के मामले में क्या-क्या कार्रवाई की गई है? क्या सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराए गए हैं? यदि नहीं तो क्यों? रायपुर नगर निगम के रिक्त शासकीय भूमि के रखरखाव के लिए क्या कार्रवाई की गई है? सभी जमीनों को चिन्हित किया गया है यदि हां तो कुल कितने स्थान पर कितनी शासकीय जमीन उपलब्ध है? रायपुर शहर के शासकीय भूमि के रखरखाव के लिए क्या-क्या कार्रवाई की गई है? क्या शासकीय जमीनों को चिन्हाकित किया गया है यदि हां तो कुल कितने-कितने स्थान पर कितने जमीन उपलब्ध है? मोरेश्वर राव गद्रे, डॉ श्यामा प्रसाद गद्रे, चंद्रशेखर आजाद, डॉ खूबचंद बघेल, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, संत माता कर्मा वार्ड में कितनी शासकीय जमीन है? क्या शासकीय जमीनों को सुरक्षित किया गया, तो कितनी जगह पर किस-किस कार्यों के लिए?

नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने उत्तर में बताया कि रायपुर शहर में 3 साल में 1,021 स्थानों पर शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा हुआ है व रायपुर शहर में 245 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग करने के मामले दर्ज किए गए हैं। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 20 शासकीय भूखंडों को चिन्हित किया गया है जिसे सुरक्षित किया जा रहा है। मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में 4, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 1, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 9 शासकीय भूमि उपलब्ध है। डॉ खूबचंद बघेल वार्ड व संत माता कर्मा वार्ड में एक भी शासकीय जमीन खाली उपलब्ध नही है।

रायपुर में 2019 में 214, 2020 में 312 2021 में 344 और 2022 में अब तक 151 शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है। 245 जगहों पर अवैध प्लाटिंग किया गया है।

error: Content is protected !!