अंबिकापुर शहर में एक ही दिनों में 15 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है..जहा गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला घर से 10 लाख की चोरी तो वही नेताओं के शासकीय आवास से पांच लाख की चोरी हुई है..इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के साथ की आवास में चोरों ने धावा बोला है.. जहां शातिर चोरों ने सोना चांदी के जेवरात सहित 2 नग हीरे के अंगूठी पर हाथ साफ किया है..वही शिकायत मिलने पर गांधीनगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
दरसअल अंबिकापुर शहर के पॉश इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई हैं..जहां शातिर चोरों ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.. घटना 18 मार्च की दरमियानी रात की है..जानकारी के अनुसार 18 मार्च की रात गांधीचौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था..जबकि अंदर के दरवाजो में भी ताला लगा हुआ था..वही सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे.. इसी बीच शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पहले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय मकान का ताला तोड़ा इसके बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए..इस दौरान चोरों ने तीन अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की है..जबकि घर में सोना चांदी के जेवरात सहित दो नग हीरे का अंगूठी भी गायब है..हालांकि पुलिस इस मामले में मजह डेढ़ लाख रुपए की चोरी होना बता रही है..इधर होम केयर टेकर संदीप जयसवाल की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है..पुलिस दावा कर रही है कि जल्द शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा..गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद रामवचार नेताम के जिस शासकीय आवास में शातिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है..उस शासकीय आवास के आस-पास पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले, एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सहित तमाम बड़े अधिकारियों का मकान भी है..ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है..आखिरकार शहर में बढ़ती चोरी के बीच पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम क्यों साबित हो रही है..वहीं अब शहर के पॉश इलाके में हुई चोरी से पुलिस की फजीहत हो रही है।