दिल्ली / हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने इन हमलों को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से विपक्ष बौखला गया है और डिजाइन तरीके से कभी रामनवमी शोभायात्रा पर तो कहीं हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हमले किए जा रहे हैं.
हमले के मामले में अब तक पुलिस 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. हमले के मुख्य आरोपी असलम और अंसार को रोहिणी कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जेपी नड्डा ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं से रविवार को बदलाव का माध्यम बनने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि देश आगे बढ़े. कर्नाटक में 2023 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह यहां प्रदेश कार्यकारी समिति में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हम अपने ‘मिशन रिपीट’ को मजबूत से आगे बढ़ा रहे हैं. हम ‘पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और आखिरी में स्वयं’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.’ नड्डा ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से जनता तक पहुंचने और राज्य के साथ ही केंद्र में भाजपा की सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘हमें इस सिद्धांत के साथ काम करना होगा : ‘हम सभी यह देखने के लिए अपने मिशन के प्रति समर्पित हैं कि भारत आगे बढ़े और हम यह देखने के लिए भी तैयार हैं कि पार्टी और मैं बदलाव का साधन बनूं.’ उन्होंने कहा कि पार्टी की दूरदर्शिता और मिशन शीशे की तरह साफ होना चाहिए कि कार्यकर्ता और नेता कुर्सी, विधायक, मंत्री या सांसद बनने के पीछे नहीं हैं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि समाज में बदलाव हो. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसने लोगों की जिंदगियों को बदला है. इनमें स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, ‘एक देश एक राशन कार्ड’ और प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना शामिल है. भाजपा नेता ने पार्टी कैडर से राज्य में अगले चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘मोदी और येदियुरप्पा के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में यह कर्नाटक का स्वर्ण काल है, जहां वह विकास की ओर मार्च कर सकता है.’ उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र विकल्प है जो देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है.
